¡Sorpréndeme!

India New Kashmir Map || कश्मीर के नक्शे में फंसी इमरान की कुर्सी

2020-04-10 8 Dailymotion

India new kashmir map: 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पर भारत ने एक कदम क्या उठाया पूरा पाकिस्तान बखौलाया हुआ है। अपने ही घर में ही विरोध का सामना कर रहे इमरान को सपने में भी कश्मीर ही नजर आ रहा है। बाजवा को तीन साल का एक्सटेंशन देने वाले इमरान की कुर्सी भी कश्मीर मामले में ही फंसती नजर आ रही है। अंदरखाने जहां बाजवा के खिलाफ में ही सेना के कुछ अधिकारी अंदूरूनी तौर पर काम कर रहे हैं वहीं विपक्षियों के समर्थन से निकले आजादी मार्च के कारण इमरान खान बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं।